प्रेमी के संग दुबारा बालिका फरार, घर पहुंचने पर पिता की जमकर की धुनाई

अम्बेडकरनगर। पुलिस द्वारा बरामद की गई पुत्री पुनः प्रेमी के साथ भाग गई और उसके घर रहने लगी।जब पीड़ित पिता पुत्री का पता लगाते उसके घर पहुंचा जहां प्रेमी के परिजनों ने जाति सूचक गाली गलौज देते हुए पिटाई कर दिया।मारपीट में उसका सिर फट गया। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर तीन महिलाओं के विरुद्ध एस सी एस टी मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामला अकबरपुर कोतवाली के मीरानपुर मोहल्ला में घटित हुई।मालीपुर थाना के एक गांव के निवासी पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि उसकी पुत्री को अकबरपुर कोतवाली के मीरानपुर निवासी जिशान पुत्र गुलाम कादिर पूर्व में बहला फुसलाकर भगा ले गया था।जिससे संबंधित एक मुकदमा मालीपुर थाना में दर्ज कराया गया था।पुत्री को पुलिस ने बरामद कर मेरे सुपुर्दगी में दिया किंतु पुत्री 20 अगस्त को गायब हो गई।पुत्री की खोजबीन करते आरोपी जिशान के घर पहुंचे जहां जिशान की माता,उसकी बहन और एक अज्ञात महिला ने जाति सूचक चमार आदि की गाली गलौज देते हुए मारपीट किया जिससे सिर फट गया। जब तक अन्य लोग बीच बचाव को आते उक्त जान से मारने की धमकी देते हुए घर में चली गई। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध एस सी एस टी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।