Ayodhya

प्राथमिक विद्यालय छज्जापुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  • प्राथमिक विद्यालय छज्जापुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

टांडा ,अंबेडकरनगर | मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत टाडा नगर प्राथमिक विद्यालय छज्जापुर बालक में माटी इकट्ठा करने और शपथ लेने का कार्यक्रम संपन्न हुआ। नगर पालिका परिषद टांडा के प्राथमिक विद्यालय छज्जापुर( बालक) टांडा में मेरी माठी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ईओ अशीष कुमार सिह, अध्यक्ष शबाना नाज, नगर शिक्षा अधिकारी अंचल सिह, राकेश कुमार गौरव, मो हुसैन, हरिश्चंद्र पाठक ,सभासद घिसियावन मौर्य ,सभासद जमालकामिल,शकील असारी, मो जाहिद छोटू आदि ने अमृत काल के पंचप्रण विकसित भारत का लक्ष्य,गुलामी के हर अंश से मुक्ति,अपनी विरासत पर गर्व,एकता और एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना की शपथ ली ।वही वन क्षेत्राधिकारी टाडा रेन्ज कार्यलय पर उप क्षेत्रीयवनधिक इन्द्रराज वर्मा, के नेतृत्व में वन दरोगा जगदम्बा प्रसाद मिश्रा, वन रक्षक धर्मेन्द्र कुमार, पवन कुमार, आदि मौजूद रहे.

बाइक से दादी की दवा कराने जा रहे हैं युवक को कार सवार ने मारी टक्कर, सुनील को आई गंभीर चोटें, मुकदमा दर्ज

मिशन मोदी पीएम अगेन के जिला अध्यक्ष ने बाढ़ बचाव कार्य में लापरवाही पर जताई नाराजगी

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!