Ayodhya

पेट्रोल भराने गये युवक को जान से मारने की धमकी पर भागकर बचायी जान

  • पेट्रोल भराने गये युवक को जान से मारने की धमकी पर भागकर बचायी जान

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
मामला अब्दुल गफ्फार पुत्र नजमुल हसन निवासी ग्राम घूरनपुर ने थाना इब्राहिमपुर में तहरीर देकर बताया कि शाम करीब 4 बजे मैं अपने चाचा अहमद हसन के साथ इल्तिफातगंज दवा लेने गया था।

दवा खरीदने के बाद मैं अपनी मोटर साइकिल में तेल लेने के लिए अलनपुर पेट्रोल पम्प पर जा रहा था कि अचानक रास्ते में आमडीह स्कूल के आगे मेरे गांव के जकाउल्लाह पुत्र स्व0 हफीजुल्लाह व शफीकुल्लाह पुत्र जकाउल्लाह, नियाज अहमद पुत्र अमीर हमजा पुरानी रंजिश व मुकदमें बाजी की बात को लेकर पीड़ित व उसके चाचा अहमद हसन को गाली गुप्ता देने लगे और कहे की साले मुकदमें में सुलह कर लो, नहीं तो हम तुम्हें जान से मार देंगे। पीड़ित किसी तरह से जान बचाकर भागा। मामले में पीड़ित ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!