Ayodhya

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड मोहम्मद एबाद का केक काटकर उनके समर्थकों ने मनाया जन्मदिन

  • पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड मोहम्मद एबाद का केक काटकर उनके समर्थकों ने मनाया जन्मदिन

टाण्डा (अम्बेडकर नगर) समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद एबाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड के समर्थकों ने शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से केक काटकर मनाया जन्मदिन । विधानसभा क्षेत्र टाण्डा के ग्राम चिंतौरा स्थित हकीम क्लब ग्राउंड के निकट अंकित यादव के मकान पर शुक्रवार को सपा सक्रिय नेता अब्दुल माबूद एडवोकेट की अगुवाई में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के चहेते कद्दावर नेता मोहम्मद एबाद का 39 वां जन्मदिन केक काटकर मनाया गया ।

इस दौरान मोहम्मद एबाद द्वारा समाजवादी पार्टी के लिए किए गए अनमोल संघर्षों की जानकारी अब्दुल माबूद एडवोकेट ने दिया और समाजवादी पार्टी के प्रति ईमानदारी और मेहनत से कार्य करने के लिए संकल्पित किया। इस दौरान अंकित यादव, मोहम्मद सलमान , सैयद आरिश उर्फ अन्नू, मुन्ना यादव, एलिया रिज़वी , अनवार आलम,अख्तर, मक्की ,परवेज़, इसरार अहमद, हाफ़िज़ बदरुद्दोजा, खुर्शीद अहमद अंसारी, श्री लालबिहारी यादव, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Lulu Mall Lucknow Controversy : डैमेज कंट्रोल में लुलु माल प्रशासन, लगाया किसी भी प्रकार की धार्मिक प्रार्थना की अनुमति ना होने का नोटिस

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!