Ayodhya

पुलिस पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण में की जाएगी मदद- थानाध्यक्ष प्रेमचंद

  • पुलिस पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण में की जाएगी मदद- थानाध्यक्ष प्रेमचंद

जलालपुर,अंबेडकर नगर। जलालपुर सर्किल के मालीपुर थाने में पुलिस पेंशनर्स की बैठक का आयोजन किया गया।थाना परिसर में आयोजित पुलिस पेंशनर्स बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष प्रेमचंद द्वारा की गई जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर पुलिस पेंशनर्स से संवाद किया गया और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए उनकी समस्यों के बारे में जानकारी ली गयी।

बैठक को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने पेंशनरों से उनकी समस्याओं के निदान हेतु हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि पुलिस सेवा के अनुभवों का प्रयोग कर ये पेंशनर्स गांव व क्षेत्र की समस्याओं के बारे में पुष्ट जानकारी भी प्रदान कर सकते हैं। सेवा निवृत होने के बावजूद इनका अनुभव हमारे लिए लाभकारी होगा इसलिए यह बैठक इनके साथ करना आवश्यक है। बैठक में मोहम्मद नसीम फारुकी, योगेंद्र नाथ उपाध्याय, राम आश्रय यादव समेत तमाम पुलिस पेंशनर्स मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!