Ayodhya

पुलिस ने युवक सद्दाम को चाकू के गिरफ्तार कर भेजा जेल

टांडा(अम्बेडकरनगर) पुलिस ने युवक को चाकू के साथ का0 रवि कान्त द्विवेदी व रवीश यादव के साथ शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील था। तभी मुखविर खास से सूचना मिली की एक व्यक्ति हंसवर मोड़ पर खड़ा है। उसके पास अवैध चाकू है। जो कोई घटना अंजाम दे सकता है।

इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस वाले मुखविर खास को साथ लेकर हंसवर मोड़ के पास पहुंचा तो मुखविर खास ने दूर से इसारा करके वताया कि वह वही व्यक्ति है जिसके पास अवैध चाकू है। ञ पुलिस जैसे ही नजदीक पहुंचे तो वह व्यक्ति सकपका गया व पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। तभी हम पुलिस वाले हिकमत अमली से घेर घार कर हंसवर मोड़ पर पकड़ लिया पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम सद्दाम s/o अब्दुल रशीद निवासी ग्राम गन्नीपुर थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर उर्म करीब 32 वर्ष बताया। जामा तलाशी के दौरान पैन्ट में दाहिने तरफ छुपा हुआ एक अदद अवैध चाकू वरामद हुआ । पुलिस ने युवक को आर्स एक्ट गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!