Ayodhya

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

टांडा(अम्बेडकरनगर) पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक उ0नि0 प्रमोद कुमार खरवार मय हमराह का अमर सिंह व का0 राहुल यादव मय वाहन सरकारी नं0 UP 45 G0109] मग प्राइवेट चालक रात्रि गस्त पर थे कि इसी बीच मुखबिर खास की सूचना पर हम पुलिस वाले एक दूसरे की जामा तलाशी ले देकर इत्मिनान किया कि हम पुलिस वालों के पास कोई अवैध वस्तु शस्त्र नहीं है.

मकसद बताकर मुखबिर को साथ लेकर तथा गस्त में लगे कर्मचारीगण अपने मो0सा0 से डाड़ी तिराहा के करीब 25 मीटर पहले पहुँचे ती मुखबिर ने गाड़ी रोकने का इशारा किया गाड़ी रोककर हम पुलिस वाले लुते छिपते रोड के किनारे बने दुकान व गुमटी के सहारे तिराहे के करीब पहुँचा तो मुखबिर खास ने इशारा कर बताये कि साहब जो दो व्यक्ति गुमटी के बगल में खड़े हैं वही वह व्यक्ति है। बताकर मुखबिर खास चला गया हम पुलिस वाले एक बारगी विश देकर पैर धारकर दोनो व्यक्तियों को मौके से पकड़ लिया गया।

पकडे हुए व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो एक ने अपना नाम शिवम वर्मा पुत्र राकेश वर्मा नि० मोहिद्दीनपुर थाना इब्राहिमपुर ज० अम्बेडकरनगर उम्र 19 वर्ष बताया तथा जामा तलाशी से पहने हुए पैन्ट जीन्स के दाहिने जेब से एक जोड़ी पायल नया व दो जोड़ी विडीया सफेद धातू व बाँये जेब से रुपया 450 चार सौ पचास रुपये) सौ सौ के चार नीट व पचास के एक नोट तथा पहने पैन्ट के बायी फैट से एक अदद चाकू बरामद हुआ दूसरे ने अपना नाम रोहित वर्मा पुत्र अशोक कुमार वर्मा नि० गोबिन्दपुर थाना इब्राहिमपुर ज0 अम्बेडकरनगर उम्र करीब 20 वर्ष बताया.

जाना तलाशी से पहने लीवर के बाँये जेब से एक जोड़ा पायल पुराना सफेद धातू व दाहिने जेब से 350 तीन सौ पचास रुपये सौ सौ के तीन नोट व पचास के एक नोट तथा एक अदद प्रा बरामद हुआ दोनों व्यक्तियों के पास से बरामद पायल विक्रीया पैसा के बारे में पूछने पर पहले इधर उधर की बाली में उलझाना चाहे किन्तु कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया की साहब हम लोगों की आदत खराब हो गयी है हम लोग नशे के आदी हो चुके है इसीलिए हम लोग चोरी करके अपना खर्चा चलाते हैं.

हम लोग आज से पहले करीब 2 माह पहले ग्राम बरगापुर करमपुर बरसों में एक यादव के घर में अगला का दिल निकाल कर घर में घुसकर रखा संदूक का ताला तोड़ कर जेवरात निकाल लिये थे जो हम दोनो के पास से नया पुराना पायल व विक्रीया तथा जो पैसे बरामद हुआ है व उसी चोरी का जेवर व पैसा हैं। शेष जेवर हम लोग फैजाबाद बार्डर पर फेरी करने वाली के हाथ बेच दिये है।

जिन्हें हम लोग जानते पहचानते नहीं है। शेष जेवर बेचकर हम लोग अपना नया पत्ती व खाने पीने में खर्च कर दिये हैं। बेचे हुए जेवर में से हम दोनों के पास जो पैसे बरामद हुए हैं वह वही पैसे है तथा पायल व विडीया उसी चोरी से से बचा था जो आज हम लोग किसी राहगीर के हाथ बेचकर अपना खर्चा पानी करते किन्तु आप लोग हम दोनों को पकड़ लिया है। बरामद चाकू व पूरा के सम्बन्ध में पूछने पर तथा चाकू रखने का अधिकार पर मांगा गया तो नही देखा सके । अपनी किये की गलती का बार बार मांफी मांग रहे हैं।

शिवम के पास से बरामद पायल व विठीया व चाकू का हुलिया निम्नवत है। हुलिया पागल सफेद धातू नया जिसमें आठ पुपुर लगे हैं। जिस पर भाटिया सौल हिन्दी में लिखा है। हुलिया विडिया सफेद धातू डिजाइन बना है। हुलिया चाकू फल की लम्बाई आठ अमूल व बेट की लम्बाई नव अंगूल पिला धातू का है खोलने व बन्द करने का खटका लगा है। रोहित वर्मा के पास से बरामद पायल की हलिया एक जोड़ा पायल पुरानी इस्तमाली जीस पर अंग्रेजी में RS लिखा है एक पुपुर डिजाइनदार हैं।

हुलिया पूरा फल की लम्बाई 14 अंगूल व बेट आहे का लम्बाई ७ अमूल स्पोट हेतु लोहे का कवर व किल लगा है। पकडे हुए व्यक्तियों को उनके जुर्म धारा 457/380/411 IPC 4/25A. Act से अवगत कराते हुए कारण बताकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं माननीय मानवाधिकार के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए समय 05.30 बजे दिनांक 18.11.22 हिरासत पुलिस में लिया गया। पुलिस ने अभियुक्तो को जेल भेज दिया.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!