Ayodhya

पुलिस ने मुकदमें में वाछित तीन युवकों को धर दबोचा, किया जेल रवाना

टाडा (अम्बेडकरनगर) मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने मुकदमें में वाछित तीन युवकों को धर दबोचा, पकडे गये युवकों को पुलिस ने जेल रवाना किया. अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 21.05.2023 को थाना कोतवाली टाण्डा पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी टाण्डा के निर्देशन में अनि0 रामनरेश मय हमराह उपरोक्त के साथ थाना से प्रस्थान कर मु04070113/23 धारा 147/354 (ख)/504 भादवि0 व 3(1) द प 3(1) (X) SC/ST ACT व 7/8 पाक्सो एक्ट से संबन्धित नामित / वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु तिवारी चौराहा पर पहुंचा कि मुखबिर ने आकर बताया कि ग्राम सिसवा की पटना के मुल्जिम मो0 शादाब मो० नफीस व अमीर हमजा सुलेमपुर चौराहे पर मौजूद है और कही बाहर जाने के लिये किसी का इंतजार कर रहे है।

जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर मुखबिर को साथ लेकर जब हमलोग सुलेमपुर चौराहा के नजदीक पहुंचे सुलेमपुर चौराहा के पास रोड के किनारे एक पेड़ की छाया के नीचे खड़े तीन व्यक्तियों की ओर इशारा करके बताया कि यहाँ उपरोक्त लोग है बताकर मुखबिर चला गया। हमलोग उक्त खड़े तीनो व्यक्तियों के नजदीक पहुंचकर भागने का मौका दिये बिना मौके पर ही पकड़ लिया गया।

नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद शादाब उर्फ युनुस पुत्र मोहम्मद शरीफ उर्फ भिन्नू उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम दौलतपुर हाल ही (सिसवां थाना कोतवाला टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर बताया, दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम 2. मोहम्मद नफीस उर्फ टुन्नू पुत्र मोहम्मद अनीस उर्फ चुनियादी उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम दौलतपुर जलपी (सिसा) थाना कोतवाली टाण्डा बताया तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम 3. अमीर हमजा उर्फ बबुआ पुत्र परवेज उर्फ गुड्डू खां उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम दौलतपुर हाजलपट्टी (सिसवा थाना कोतवाली टाण्डा बताया। पकड़े गये तीनो व्यक्तियों का चालान कर जेल भेजा गया,

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!