पुलिस ने एक अभियुक्त को एक अदद नाजायज चाकू के साथ किया गिरफ्तार

टाडा (अम्बेडकरनगर) मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने एक अभियुक्त को एक अदद नाजयज चाकू के साथ किया गिरफ्तार, उपनिरिक्षक अदील अहमद मय हमराह हे0का0 वेद प्रकाश सोनी व हे0का0 तेज बहादुर वर्मा के साथ देखभाल क्षेत्र पकड़ी भोजपुर में मौजूद थे कि तभी मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि एक व्यक्ति कोई संदिग्ध बस्तु लेकर वनज्योतिया चौराहे से रामपुर हाइवे की तरफ जा रहा है जो कोई अपराध के फिराक में है।
सूचना पर विश्वास करके हम पुलिस वाले मुखबिर को साथ लेकर रामपुर हाइवे की तरफ चल दिए जब हम लोग हाईवे के पास पहुंचे तो मुखबिर खास ने बता कि वही वह व्यक्ति है जिसके पास नाजायज बस्तु है और बता कर चला गया जैसे ही हम पुलिस वाले उस व्यक्ति की ओर बढ़े तो वह व्यक्ति हम पुलिस वालो को देखकर तेज कदमो से पीछे मुड़ कर पुनः वभनज्योतिया की तरफ भागने लगा.
हम पुलिस वालो के सिखलाए हुए तरीके से भागते हुए व्यक्ति के पास पंहुच कर घेर कर डा० भीम राव अम्बेडकर के प्रतिमा के सामने पकड़ लिया पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो उसने अपना नाम अनिल पाण्डेय पुत्र राम गनेश पाण्डेय उम्र 32 वर्ष निवासी पूरा खड़क दास आलमपुर धनौरा कोतवाली टाण्डा बताया.
जामा तलाशी से उसके पहने पैंट के दाहिने तरफ फेटे मे खोसा हुआ एक अदद चाकू बरामद हुआ , पकड़े गए व्यक्ति से चाकू रखने के सम्बन्ध मे लाइसेंस मांगा गया तो दिखाने में कासिर रहा और गलती की माफी मांगने लगा ,पुलिस ने पकडे गये अभियुक्त के विरूद्ध आर्म एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है,