पुरानी रंजीश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की घर में घुस कर जमकर की पिटाई

टाडा (अम्बेडकरनगर) पुरानी रंजीश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की घर में घुस कर जमकर की पिटाई, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज,
मो0 अनवर पुत्र सुबराती निवासी .गा. पियारे पोस्ट मुबारकपुर कोतवाली टान्डा के स्थाई निवासी है को विपक्षीगण पुकारुनाम भोले पुत्र सैय्यद अली, सैय्यद अली पुत्र सुबराती निवासीगण पियारेपुर पो मुबारकपुर कोतवाली टान्डा निवासी है काफी बदमाश व गोलबन्द किस्म के लोग है बीते दिनो रात्रि में लगभग 10 बजे विपक्षीगण प्रार्थी के पिता से बोले की मेरे पिता सैय्यद अली आप को बुला रहे है प्रार्थी के न जाने पर माँ बहन की भद्दी भद्दी गालिया देते हुए घर मे घुसकर मारपीट की शरीर मे काफी गम्भीर चोटे आयी है प्रार्थी को माँ बहन की भद्दी भद्दी गालिया व जान से मारने व उल्टा फर्जी मुकदमे में फसा देने की धमकी दिया,पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत