Ayodhya
पुरानी रंजिश में महिला की पिटाई का अभियेग पंजीकृत

टांडा,अम्बेडकरनगर। पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति ने घर में घुसकर महिला की जमकर पिटाई पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। प्रार्थिनी मालती वर्मा पत्नी सरोज कुमार वर्मा निवासी फतेहपुर (कनौढ़ा थाना अलीगंज की निवासिनी हूँ मेरे पति के जान पहचान का आदमी विशाल शाव पुत्र विद्या प्रसाद निवासी अजमेरी बादशाहपुर टाण्डा जो मेरे गाँव में अक्सर आता जाता था बीते दिनों को पुरानी बातों को लेकर शाम के समय अचानक मेरे घर में घुस आया और मुझे गाली देने लगा जब मैंने गालीदेने से मना किया तो उसने लात घुसा से मुझे मारने पीटने लगा जब मैंने हल्ला गुहार मचाया तो वह जान से मारने की धमकी देते हुये घर से भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया है।