Ayodhya

पुरानी रंजिश में दबंगो ने घर में घुसकर महिला को पीटा,अभियोग पंजीकृत

  • पुरानी रंजिश में दबंगो ने घर में घुसकर महिला को पीटा,अभियोग पंजीकृत

टाण्डा,अम्बेडकरनगर। जमीनी रंजिश को लेकर दबंगो ने घर में घुसकर महिला की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओ में मामला पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थिनी प्रियंका पत्नी विनोद कुमार निवासी ग्राम तरौली मुबारकपुर थाना हंसवर की निवासी है। प्रार्थिनी का पति बाहर रहता है प्रार्थिनी अपने बच्चो के साथ घर पर अकेले रहती है विपक्षी जवाहिर पुत्र मोटे निहोर व शशिकला पत्नी संजय व गोमती पत्नी जवाहिर व सविता पुत्री जवाहिर निवासी ग्राम उपरोक्त ने अपनी गुण्डई व ताकत की दम पर प्रार्थिनी की आबादी की भूमि को जबरन कब्जा कर रखा है। जिसके सम्बन्ध में प्रार्थिनी द्वारा दो माह से विपक्षीगणां के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया था बीते दिनों की रात्रि लगभग 10 बजे प्रार्थिनी के घर में घुसकर और प्रार्थिनी को माँ बहन बेटी की भद्दी-भददी गालियां देते हुये प्रार्थिनी को पटक-पटक कर लात-घूसा-मूका से मारने पीटने लगे तथा जान से मार डालने की धमकी भी दिये कहा कि आज के बाद दोबारा थाने में प्रार्थना पत्र दिया तो तुम्हारी जिन्दगी को बर्बाद कर देंगे। प्रार्थिनी तब से काफी भयभीत व डरी सहमी है पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!