Ayodhya
पुरानी रंजिश में दबंगो ने दो व्यक्तियों की जमकर पिटाई

टांडा(अम्बेडकरनगर) पुरानी रंजिश में दबंगो ने दो व्यक्तियों की जमकर पिटाई की पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।अर्पित वर्मा पुत्र कृष्णकान्त पाण्डेय निवासी ग्राम अवसानपुर थाना इब्राहिमपुर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 17/12/22 को दिन में करीब 11 कमल ऋषिराज डिग्री कालेज (महुवारी) के पास रंजिश के कारण ग्राम महुवारी हँडवा संजय यादव पुत्र अज्ञात सौरभ यादव पुत्र अज्ञात, मोनू पुत्र अज्ञात, अज्ञात कुछ अज्ञात लोगो के साथ मिलकर मुझे व आयुष पाण्डेय पुत्र श्री हरीशचन्द्र पाण्डेय को गाली गलौज देते हुए लात घूसो से मारने लगे। हम दोनो के शरीर पर काफी चोटें आयी है। पुलिस ने अर्पित पाण्डेय की तहरीर पर दबंगो के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है