Ayodhya
पुरानी रंजिश में एक गुट ने दूसरे पर चलाएं पत्थर, धमकी देते फरार

टांडा,अम्बेडकरनगर। पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने चलाये दूसरे पक्ष के घर ईट पत्थर दी जान से मारने की धमकी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत।पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थिनी रागिनी सिंह पत्नी अजीत प्रताप सिह निवासिनी ग्राम इमादपुर थाना बसखारीकी मूल निवासी है। बीते दिनों समय लगभग 8 बजे रात्रि मे विपक्षीगण संदीप सिंह, सुजीत सिंह, पुनीत सिंह पुत्रगण कमला प्रसाद सिंह व शुभम सिंह, पुत्र संदीप सिंह। निवासी इमादपुर थाना बसखारी मेरे घर पर पत्थर, ईट मारने लगे तथा मुझे व मेरे परिवार के सद्स्यो को भद्दी-भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।