पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट प्रकरण में दबंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

अम्बेडकरनगर। पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों द्वारा की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।घटना जैतपुर थाना के जफरपुर सुकरौली गांव में घटित हुई। गांव निवासी पीड़ित मिथलेश गौड़ पुत्र राधेश्याम गौड़ ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि गुरुवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे के करीब पिता राधेश्याम गौड़ खेत की रखवाली के लिए ट्यूबल पर जा रहे थे।इसी दौरान विपक्षी विवेक उर्फ सेबु गौड़ पुत्र बाबूलाल , बजरंगी गौड़ पुत्र राम नयन गौड़, हीरा गौड़ पुत्र मोहन गौड़, सतीश रंजन गौड़ पुत्र हीरा गौड़ आदि पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज देते मारपीट पर आमदा हो गए।जब पिता ने इसका विरोध किया तो उक्त दबंगों ने लाती डंडा लात घुसो से पिटाई कर दिया। हल्ला गुहार सुनकर जब मैं घटना स्थल पर तो उक्त लोगों ने मुझे मारा पीटा जिससे हमलोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सीएचसी भियांव ले गई जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी होने की जानकारी मिली। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर उक्त चारों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।