पीड़ित दिव्यांग को एसडीएम ने दिलाया समस्या समाधान का भरोसा

पीड़ित दिव्यांग को एसडीएम ने दिलाया समस्या समाधान का भरोसा
जलालपुर, अंबेडकरनगर। बीते दो सप्ताह से प्रतिदिन वाकर लेकर तहसील का चक्कर लगा रहा दिव्यांग बुजुर्ग न्याय की आस में दर – दर भटक रहा है। किंतु उसे इधर उधर दौड़ाया जा रहा है। सोमवार को पीड़ित दिव्यांग बुजुर्ग उपजिलाधिकारी को दुखड़ा सुनाया। उपजिलाधिकारी ने पेड़ गिरने से हुई क्षति का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया किंतु जिस विपक्षी की वजह से दिव्यांग का नुकसान हुआ है उसके विरुद्ध कार्रवाई करने से गुरेज किया गया।
घटना जलालपुर कोतवाली के गंजा इस्माइलपुर गांव की है। विदित हो कि गांव निवासी दिव्यांग बुजुर्ग गंगाराम मौर्य करकट और छप्पर से बने मकान में रहता है। घर के बगल सेवाराम चौहान का पेड़ काफी दिनों से सुख गया था। दिव्यांग पड़ोसी सेवाराम से बार बार सुखा पेड़ काटने का अनुरोध करता रहा नुकसान की दुहाई देता रहा किंतु विपक्षी ने पेड़ नहीं काटा।
तीन सप्ताह पहले आई आंधी में सुखा पेड़ करकट युक्त मकान पर गिर पड़ा और सीमेंट का कई करकट क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित दिव्यांग पुलिस को तहरीर दिया किंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई। आबादी और पेड़ का मामला बता उसे तहसील भेज दिया गया।उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने बताया कि पेड़ आंधी और बरसात में गिरा है। दैवीय आपदा राहतकोष से मदद दिलाने का आदेश दिया गया है।