पीओपी मिस्त्री की बाइक चोरी का पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पीओपी मिस्त्री की बाइक चोरी का पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
टांडा, अम्बेडकरनगर। घर में पीओपी का काम करने वाले मिस्त्री की मोटरसाइकिल गायब हो गयी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
संजय कुमार पुत्र राम अजोर ग्राम जल्दीपुर भियाव ने थाना कटका में तहरीर देकर बताया कि बसखारी बाजार के सोनार गली मे घनश्याम गुप्ता के घर प्रार्थी पी0ओ0पी0 का काम कर रहा था जिसकी नई गाड़ी टीवीएस स्पोर्ट काली कलर की यूपी-45,एआर,5514 जो कि जलालपुर कार्तिक आटो सेल्स से लिया गया था जो बीते दिनों शाम में लगभग 5 बजे के बीच गाड़ी घनश्याम गुप्ता के मकान से गायब हो गया जिसमे गाड़ी के कागजात आधार कार्ड व अन्य डाक्यूमेन्ट था। जिसे सीसीटीबी फुटेज में देखा गया था जो कि सैफ अली पुत्र यूनुस ग्राम अरगपुर कला शाहगंज थाना व तहसील शांहगज जिला जौनपुर जो हाल निवास बसखारी बाजार जलालपुर रोड सना रेस्टोरेन्ट के पीछे गली में रहता था जो मेरी गाड़ी चुरा कर ले गया जिसकी काफी खोजबीन किया गया लेकिन गाड़ी नही मिला। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी का नामजद मामला दर्ज किया है।