Ayodhya

पीएम जन्मदिन सेवा पखवाड़ा में भाजपाईयों ने विद्यालय में की सफाई और दिलायी शपथ

 

जलालपुर,अंबेडकरनगर। पीएम मोदी के जन्मदिन से चला रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत नगर महामंत्री विकास के नेतृत्व में भाजपाईयों ने प्राथमिक विद्यालय बहरेवातर वाजिदपुर में साफ-सफाई की। विकास ने बताया कि इस अभियान के तहत भाजपा समाज को संदेश दे रही है, कि हर किसी को साफ सफाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग घर का कचरा भी फेंकते वक्त ध्यान रखें कि उसे कूड़ेदान मे ही फेंके, सड़क व सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने से परहेज करें। संयोजक एवं नगर महामंत्री विकास निषाद ने बताया कि विभिन्न दिनों धर्मिक स्थलों,विद्यालयों, प्रमुख स्थलों की साफ-सफाई की गई। वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में नगर पालिका परिषद द्वारा ईओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया। अभियान के तहत इस अभियान को नई ऊंचाई पर ले जाने और स्वच्छता का लक्ष्य प्राप्त करने उपस्थित अधिकारियों, शिक्षिका, छात्राओं ने शपथ लिया। ईओ अजय कुमार सिंह ने इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में जागरूकता लाना और स्वच्छता के प्रति लोगों की सहभागिता तय करना है, जिससे लोगों को स्वच्छता की आदत हो जाए। यदि आमजन में यह आदत विकसित हो जाएगी तो ऐसे अभियान की जरूरत ही नहीं पड़ेगी और पूरा देश स्वच्छ एवं स्वस्थ हो पाएगा। प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता अभियान के दौरान वरिष्ठ नेता शिवपूजन वर्मा,मोर्चो के अध्यक्ष प्रेमचन्द,सोनू गौड़,आशीष सोनी,विनोद मौर्य,नगर उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल,नगर मंत्री जितेंद्र शिल्पी,सतनाम सिंह,मनीष सोनी,हरिओम सोनी ,देवेंद्र मिश्र ,सुनील चौहान वसीम नीरज उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!