Ayodhya

पिकप चालक की लापरवाही से घायल के भांजे ने दर्ज कराया एफआईआर

  • पिकप चालक की लापरवाही से घायल के भांजे ने दर्ज कराया एफआईआर

टांडा, अम्बेडकरनगर। पिकअप से मुर्गा लादने गये ड्राइवर के द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। भांजे की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मनीष वर्मा निवासी ग्राम अजमेरी बादशाहपुर ( सर्धका पूरा ) ने कोतवाली टाण्डा में तहरीर देकर बताया कि वह बीते दिनो विपक्षी इरफान ड्राइवर उसके पोल्ट्री फार्म के निकट सुलेमपुर चौराहा बाबा भट्टा के पास थाना कोतवाली टाण्डा से मुर्गा लादने लगा था.

लापरवाही पूर्वक तेज गति से अपना पिकअप ( यूपी 45 एटी 2794 सफेद रंग ) चलाते हुए मामा तिलक राम वर्मा उर्फ भैयाराम वर्मा पुत्र आशाराम वर्मा निवासी ग्राम प्रार्थी अजमेरी बादशाहपुर ( सधई का पूरा ) थाना कोतवाली टाण्डा, जोरदार टक्कर मार दिया तथा उनके दाहिने पैर की ऐडी पर चक्का चढ़ा दिया जिससे उनकी दाहिनी ऐड़ी मय तलवा फट गया तथा पैर टूट गया। जब विपक्षी प्रार्थी के पोल्ट्री फार्म पर पहुँचा तथा बताया कि किसी का मुझसे एक्सीडेन्ट हो गया है, किसी को बताना मत तो प्रार्थी को शक हुआ और आकर देखा तो प्रार्थी के मामा थे तो प्रार्थी तुरन्त घर पर सूचित किया और गाड़ी से देवा अस्पताल ले गया, जहां रिफर होकर श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या में एडमिट कराया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!