Ayodhya

पास्को व आर्म्स एक्ट के अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

  • पास्को व आर्म्स एक्ट के अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। कोतवाली पुलिस द्वारा पास्को एक्ट तथा आर्म्स एक्ट के वांछितों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक हीरालाल यादव व कांस्टेबल अमन वर्मा द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए सोमवार की दोपहर लगभग 11 बजे मालीपुर चौराहे पर खड़े अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पूछतांछ के दौरान हिरासत में लिए गये अभियुक्त ने अपना नाम विवेक मोर्य पुत्र कैलाश मौर्य निवासी ग्राम भिदीउरा थाना ज्ञानपुर जिला भदोही तथा उम्र 19 वर्ष बताया। गिरफ्तार युवक पर कोतवाली जलालपुर में पास्को एक्ट की धारा 3 व 4 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366 और 373 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें वह फरार चल रहा था। वहीं दूसरी कार्रवाई करते हुए जलालपुर कोतवाली की पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट में वांछित अपराधी को पुनः एक 12 बोर के अवैध तमंचे व एक जिन्दा कारतूस के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस की टीम द्वारा सोमवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे जलालपुर बसखारी मुख्य मार्ग पर नदी के पक्के पुल के उत्तरी किनारे पर संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध व्यक्ति अवैध कट्टे व जिंदा कारतूस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछतांछ के दौरान उसने अपना नाम मोहम्मद जाबिर पुत्र नजमुल हसन निवासी मोहल्ला पश्चिम तरफ, सहरउवा थाना जलालपुर बताया तथा उम्र 23 वर्ष बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। इस कार्यवाही को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक दुर्योधन लाल, हेड कांस्टेबल रामकिशोर सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक सिंह तथा कांस्टेबल रामप्रवेश शामिल रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!