Ayodhya

पालिका परिषद टाण्डा के अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी अब्दुल माबूद को संघ का कार्यकारिणी सदस्य किया नामित 

  • पालिका परिषद टाण्डा के अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी अब्दुल माबूद को संघ का कार्यकारिणी सदस्य किया नामित

टाण्डा (अम्बेडकर नगर) अधिवक्ता संघ टाण्डा के नव निर्वाचित अध्यक्ष अजय प्रताप श्रीवास्तव द्वारा नगर पालिका परिषद टाण्डा के अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी व अधिवक्ता अब्दुल माबूद को संघ का कार्यकारिणी सदस्य नामित किया गया।

सोमवार को अधिवक्ता संघ टाण्डा के सभागार में विभिन्न बिंदुओं को लेकर आम सभा की बैठक आहूत की गई जिसमें अधिवक्ता संघ के कार्यकारिणी का कोरम पूरा करने पर विचार करते हुए संघ के अधिवक्ता व नगर पालिका परिषद टाण्डा के अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी अब्दुल माबूद ,राम प्रसाद श्रीवास्तव ,मनोज यादव ,शैलेन्द्र यादव को संघ का कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया जिसकी औपचारिक घोषणा संघ के अध्यक्ष अजय प्रताप श्रीवास्तव द्वारा कर दी गयी है।इस दौरान अधिवक्ता संघ टाण्डा के सदस्यों ने नव निर्वाचित सदस्यों को बधाइयां दी ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!