Ayodhya

पालिका टाण्डा चेयरमैन पर भ्रष्टाचार के आरोप, टैक्सी स्टैंड समेत डीजल चोरी में जांच की मांग

 

टांडा,अंबेडकरनगर। नगर पालिका परिषद टांडा की अध्यक्ष शबाना नाज पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। नगर के सभासदों ने उपजिलाधिकारी को दिये गए एक शिकायती पत्र में अध्यक्ष के खिलाफ विस्तृत जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। सभासदो ने एसडीएम टांडा रेनू को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि कुल आठ प्रमुख बिंदुओं पर जांच कराने की मांग की है।

टैक्सी स्टैंड में करोड़ों का घोटाला
वित्तीय वर्ष 2024-25 में टैक्सी स्टैंड की सात महीने की बोली अनुभवविहीन फर्म को 79 लाख में दी गई थी, जबकि पूर्ण वर्ष की बोली 1.5 करोड़ होनी चाहिए थी। आरोप है कि जानबूझकर कम बोली स्वीकृत कर लगभग 20 लाख का भ्रष्टाचार किया गया।

तीन दिनों की वसूली भी गायब
1 जुलाई से 3 जुलाई 2024 तक टैक्सी स्टैंड की वसूली, जो करीब 1 लाख थी, उसका कोई रिकॉर्ड नहीं है। आरोप है कि उक्त धनराशि का गबन जानबूझकर किया गया है।

मालवाहक को टैक्स से राहत की मांग
आरोपों में कहा गया है कि मालवाहकों को टैक्स से मुक्त किया जाए और ई-रिक्शा चालकों से 25 की वसूली बंद हो।

बोर्ड बैठक में पारित नियमों की अनदेखी
20 अक्टूबर 2023 को बोर्ड द्वारा 20 लाख खर्च करने की सशर्त अनुमति दी गई थी, लेकिन अध्यक्ष ने शर्तों की अनदेखी कर बिना रिपोर्टिंग के 20 लाख से अधिक खर्च कर दिए।

जलकल विभाग में डीजल चोरी का आरोप
नगर पालिका जलकल विभाग में नलकूप व गाड़ियों में भारी मात्रा में डीजल चोरी का आरोप लगाया गया है। आरोप लगाया गया कि पिछले पांच महीनों का भुगतान अभिलेखों के आधार पर जांच कराई जाए।

वसूली के नाम पर निजीकरण और घोटाला
टैक्सी स्टैंड पर दो महीने से नगरपालिका अपने निजी लोगों के माध्यम से वसूली कर रही है, जिससे प्रतिदिन लगभग 15,000 का नुकसान हो रहा है। सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग भी इसमें बताया गया।

रिश्तेदारों की नियुक्ति, सफाई व्यवस्था ठप
शिकायत में कहा गया है कि अध्यक्ष ने अपने परिवारजनों व रिश्तेदारों को सफाईकर्मी के नाम पर पालिका में नियुक्त कर दिया है, जो कार्य न कर केवल वेतन ले रहे हैं।

मनमानी तरीके से ठेकेदारी भुगतान पर भी सवाल
पंडित दीनदयाल योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले ठेकेदार से सुविधा शुल्क की मांग कर भुगतान रोके जाने की शिकायत भी की गई है। जनता की मांग शिकायती पत्र में इन सभी बिंदुओं की निष्पक्ष जांच कर शबाना नाज के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की गई है, ताकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ष्जीरो टॉलरेंसष् नीति के तहत भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसी जा सके। एसडीएम टांडा को ज्ञापन देने वाले प्रमुख सभासद पूनम सोनी, फिरोज जहां ,मेहरुन्निसा ,मोहम्मद नवाब ,जमाल कामिल ,मो नसीम,मोहम्मद अशरफ ,पुष्पा देवी, शाहीन अख्तर, मोहम्मद जावेद ,शकील अहमद आदि रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!