Ayodhya

पालिका टांडा के नव निर्वाचित चेयरमैन एवं सभासदों को एसडीएम ने दिलाई शपथ

टांडा(अम्बेडकरनगर) नगर पालिका परिषद टांडा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शबाना नाज और सभी 25 सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ एसडीएम दयाशंकर द्वारा दिलाई गई शपथ ग्रहणसमारोह में भारी अव्यवस्था रही ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा रहे । लेकिन शपथ ग्रहण में पूर्व मंत्री से कोई संबोधन नही कराया गया जो चर्चा का विषय बना रहा । अध्यक्ष के साथ सभी 25 सदस्यों को शपथ दिलाने के साथ ही नगर पालिका के गठन की औपचारिकता पूरी की गयी ।

पंडाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह ठीक 3 बजकर 45 मिनट पर शुरू हुआ। एसडीएम दयाशंकर ने सबसे पहले नव निर्वाचित अध्यक्ष शबाना नाज को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद मौजूद सभी 25 सभासदो मन्नू,दशरथ,पुष्पा,अमीचंद, अशीष यादव,मोहम्मद नसीम,साजिदा खातून,मेहरूनिशा,पूनम सोनी,अल्लाह बख्श,जुल्फिकार अहमद, शायरा बानो,मोहम्मद जाहिद,राकेश कुमार, घिसयावन मौर्य, फिरोज जहां, मोहम्मद अशरफ, शकील अहमद, शाहिन अख्तर,मोहम्मद नवाब,जुलेखा खातून,जमाल कामिल,नदीम अखतर,मोहम्मद तारिख, खदीजा खातून को एक साथ शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नव निर्वाचित अध्यक्ष शबाना नाज ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान किए गए वायदों को हर संभव पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कस्बे की समस्या को हल करने का प्रयास करेगी । इस दौरान ईओ डा.आशीष कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख सूर्यजीत वर्मा,महंत चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी,जलील अहमद, इशांत पांडे ,राकेश कुमार गौरव, अवर अभियंता नीतू कुमारी,रामबाबू गुप्ता ,सरदेन्दु सिंह, मोहम्मद हुसैन आदि मौजूद रहे ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!