पालिका टांडा की नवनिर्वाचित चेयरमैन ने नगर की बेहतर व्यवस्था को लेकर जारी किए आदेश

टाण्डा अम्बेडकरनगर । नगर में सफाई व्यवस्था , जलापूर्ति और मार्ग प्रकाश को बेहतर बनाने के लिए नव नियुक्त पालिकाध्यक्ष शबाना नाज ने नगर पालिका के कर्मचारियों अधिकारियों को लिखित आदेश देते हुए इसे और बेहतर बनाने का आदेश दिया है ।
नगर पालिका टाण्डा की नव नियुक्त पालिकाध्यक्ष शबाना नाज ने शहर को बेहतर और खूबसूरत बनाने के लिए जी जान से लग गई है नव नियुक्त पालिकाध्यक्ष ने नगर पालिका टाण्डा के अधिकारियों को लिखित आदेश जारी करते हुए प्रभारी सफाई निरीक्षक को नगर में स्थित सभी बड़े नाली नालो की सफाई संतोषजनक नही होने पर बरसात से पहले युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने का आदेश दिया है.
जिससे की बरसात में नगर के किसी भी मोहल्ले में जल भराव न हो सके इसके साथ ही नगर में जलापूर्ति व्यवस्था सही कराने के साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए नगर के सभी मुख्य मार्गो पर लगे फ्रीजर ,नलकूप आदि को सही कराने का आदेश दिया साथ मे पूरे नगर की प्रकाश व्यवस्था को सही कराने और अँधेरे मार्गो पर नए प्रकाश बिंदुओं का चयन कर लाईट लगाने का निर्देश दिया नव नियुक्त पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर के हित मे लिए गए इस निर्णय की लोग काफी सराहना कर रहे है।