Ayodhya

पालिका जलालपुर की ऑफिशियल वेबसाइट बंद होने को लेकर उठ रहे सवाल

 

अंबेडकरनगर। नगर पालिका की ऑफिशियल वेबसाइड पर लाखों रुपए सरकारी धनराशि खर्च होने के बाद इसे बंद कर दिया गया जिससे मोहल्ला वासियों, सभासदों तथा आम नागरिकों का इसका लाभ नहीं मिल रहा है। कार्य योजना भुगतान नक्शा नजरी समेत अन्य योजनाओं के ऑनलाइन नहीं होने से सवाल खड़ा हो रहा है। एमएलसी प्रतिनिधि कृष्ण गोपाल कसौधन ने उक्त से संबंधित चेयरमैन और अधिशाषी अधिकारी को पत्र भेजा है। भेजे गए पत्र में आरोप और मांग की गई है कि पूर्व अधिशाषी अधिकारी आलोक सिंह द्वारा सभासदों और नागरिकों की मांग पर नगर पालिका को डिजिटल करने के लिए सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता को लाखों रुपए भुगतान कर सभासदों और नागरिकों की मौजूदगी में धूमधाम से मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया था। एप लॉन्च होने के कुछ माह तक इस पर योजना नकल आदि लोड किया गया था किंतु अब एप का ही अस्तित्व गायब हो गया है। कार्यों में पारदर्शिता लाने और डिजिटल इंडिया के लिए उक्त ऐप का चालू किया जाना जनहित सरकार हित में आवश्यक है।गर्मी के मौसम में मच्छरजनित बीमारी डेंगू और मलेरिया बढ़ने का खतरा बना रहता है। साफ सफाई दवा के छिड़काव के साथ ही कूड़ेदान की जरूरत है। घसियारी टोला से पाण्डेय कालोनी के मुख्य मार्ग पर पुलिया ऊंचा होने के कारण बरसात का पानी का निकास नहीं हो पाता है। जिसके कारण घरों में पानी भर जाता है। उस्मापुर पक्का घाट पर स्थित शव दाह के सौंदर्यीकरण कराने की जरूरत है। नगरपालिका विस्तार के लगभग पांच वर्ष बीत गए किंतु नव विस्तारित वार्डो में सरकारी संपत्तियों के रख रखाव की व्यवस्था नहीं की गई है लिहाजा अवैध कब्जा रुक नहीं रहा है। उक्त सरकारी जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटा कर इस पर पार्क गोवंश आश्रय समेत अन्य का निर्माण जनहित में जरूरी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!