पालिका अकबरपुर क्षेत्र में नालियों पर अतिक्रमण को एसडीएम व ईओ ने किया निरीक्षण

अकबरपुरनगर। पालिका क्षेत्र में बुधवार को उपजिलाधिकारी डॉ. शशि शेखर एवं अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने नगर के प्रमुख नालों का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने नालों में जमी सिल्ट, फैली गंदगी और अवरुद्ध जलप्रवाह को देख तत्काल सफाई अभियान चलवाया। निरीक्षण के दौरान टीम ने विभिन्न मोहल्लों में जाकर नालों की स्थिति को परखा और स्वच्छता व्यवस्था का मूल्यांकन किया। जहाँ गंदगी दिखी, वहीं लगे हाथ कराया गया साफ-सफाई कार्य निरीक्षण दल जब नगर के भीटी रोड, चिरैयाकोट गली, नहर किनारा और कटरा इलाके में पहुँचा, तो कई स्थानों पर नालों की सफाई न होने से जलजमाव की स्थिति पाई गई। एसडीएम ने तत्काल जेसीबी और सफाईकर्मियों को बुलाकर नालों से सिल्ट हटवाया और जलनिकासी सुचारु करने के निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने मौके पर मौजूद सफाई निरीक्षकों से पूछा कि किन कारणों से नियमित सफाई प्रभावित हुई और उन्हें सख्त चेतावनी दी।निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि नगर के कुछ स्थानों पर लोगों ने नालों पर अतिक्रमण कर पक्के निर्माण कर लिए हैं। कई दुकानदारों द्वारा नाले के ऊपर प्लेटफॉर्म बनाकर स्थायी अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे नालों की सफाई असंभव हो गई है। ऐसे लोगों को एसडीएम डॉ. शशि शेखर ने मौके पर ही चेतावनी दी कि यदि तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो नगर पालिका बलपूर्वक कार्रवाई करेगी और इसकी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की होगी।हर गली-मोहल्ले में पहुँचे अधिकारी, सुनीं जनता की शिकायतें।निरीक्षण के दौरान अधिकारी टीम ने विभिन्न मोहल्लों के नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई क्षेत्रों में नियमित सफाई नहीं होती जिससे नालों से दुर्गंध उठती है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है। इस पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि सफाई विभाग को निर्देशित कर दिया गया है कि हर वार्ड में साप्ताहिक सफाई रोस्टर सुनिश्चित किया जाए और अनुपालन की रिपोर्ट कार्यालय को भेजी जाए। एसडीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि आने वाले मानसून को देखते हुए यह आवश्यक है कि समस्त नालों की गहरी सफाई जल्द से जल्द पूर्ण कर ली जाए, ताकि जलभराव और संक्रामक रोगों से नगर को सुरक्षित रखा जा सके। अधिशासी अधिकारी ने नगर पालिका कर्मियों को निर्देशित किया कि आगामी एक सप्ताह में सभी प्रमुख नालों की मशीन से सफाई करवाई जाए और इसके फोटोग्राफिक प्रमाण प्रशासन को प्रस्तुत किए जाएँ।नगरवासियों ने अधिकारियों की सक्रियता और सजगता की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि इस प्रकार के सतत निरीक्षण और चेतावनी से नगर की सफाई व्यवस्था बेहतर होगी। व्यापारियों और नागरिक संगठनों ने भी सहयोग का आश्वासन दिया और अपील की कि जनमानस स्वयं भी नालों में कूड़ा न फेंकें और नगर की स्वच्छता में योगदान दें।निरीक्षण के समापन पर अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने स्पष्ट कहा कि नगर क्षेत्र के किसी भी नाले में कूड़ा डालते या अतिक्रमण करते हुए कोई भी व्यक्ति पकड़ा गया, तो उस पर तत्काल आर्थिक दंड लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नगर में जल्द ही निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं ताकि सफाई व्यवस्था पर पूरी निगरानी रखी जा सके। टीम ने नगर क्षेत्र में लगभग दस किलोमीटर का क्षेत्र पैदल चलकर देखा और हर स्थान पर सफाई की गुणवत्ता परखने के बाद सुधारात्मक दिशा-निर्देश जारी किए।