Ayodhya

पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक से प्रशासन चौकन्ना, पैदल मार्च कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा

 

अंबेडकरनगर। पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक पर पुलिस और प्रशासन चौकन्ना हो गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव ने मालीपुर थाना क्षेत्र में पैदल मार्च और गश्त कर आम जन मानस को शांति सुरक्षा का एहसास दिला रहे है और हमला के दौरान खुद और परिवार को बचाने का तरीका बता रहे है। विदित हो कि पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आतंकवादियों ने कश्मीर घाटी के पहलगाम में घूमने गए पुरुष पर्यटकों को उनके पत्नी बच्चों और परिवार के सामने धर्म पूछकर, कलमा पढ़ाकर और पेंट आदि खोलकर हिन्दू धर्म जानकर नजदीक से कुल 26 पुरुषों को गोली मारकर सामूहिक हत्या कर दिया था। सामूहिक हत्या से पूरे देश में गुस्सा था। जगह जगह जुलुश निकालकर पाकिस्तान के विरुद्ध सीधी लड़ाई और ज्यादा से ज्यादा नुकसान की मांग उठ रही थी। बीते मंगलवार की रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकवादियों के अड्डों पर हवाई और ड्रोन हमला कर काफी नुकसान कर दिया था।अब जवाब में पाकिस्तान यदि भारत पर हमला करता है तो उससे कैसे बचा जा सकता है पुलिस आम जन मानस को बताना शुरू कर दिया है। मालीपुर रेलवे स्टेशन, बाजार, चौराहा आदि पर पैदल ग्रस्त करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव ने लोगों से अपील किया कि युद्ध का सायरन बजते ही सभी सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं और जब तक युद्ध के बारे मे कोई सूचना नहीं मिले तब तक सुरक्षित स्थानों पर बैठे रहे।इस दौरान मालीपुर थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।इसी कड़ी में कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह ने जलालपुर कस्बा का भ्रमण किया और राहगीरों दुकानदारों समेत अन्य को युद्ध के समय कैसे स्वयं और परिवार का बचाव करना है तरीका बताया।इस दौरान दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों ने पैदल गस्त में भाग लिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!