Ayodhya

पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश व विभिन्न बैराजों से पानी छोड़ने से नदी उफान पर

टांडा (अम्बेडकरनगर). पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश व विभिन्न बैराजों से पानी छोड़ने से नदी उफान पर पहुंच गई है। जलस्तर में वृद्धि होने से सरयू लाल निशान से महज 33 सेमी. दूर है। वहीं आसोपुर गांव में स्थित सहबाग के उत्तरी तरफ नदी कटान कर रही है साथ ही महरीपुर गांव में कुछ दिनो पूर्व बनाया ठोकर नाकाफी साबित हो रहा है.

बाढ खंड विभाग के मुताबिक विभिन्न बैराजों से पानी छोड़ा गया है। सरयू के जलस्तर में वृद्धि दर्ज हुई। शनिवार शाम पांच बजे सरयू का जलस्तर 92.36 मीटर पहुंच गया है। सरयू अब लाल निशान 92.73 मीटर से महज 33 सेमी. दूर है।वहीं सरयू में उफान के चलते कछार क्षेत्रों में रहने वाले में दहशत का माहौल है कई गांवों के मुहाने तक पानी पहुंच गया है। आसोपुर गांव के सहबाग के उत्तरी तरफ नदी कटान कर रही है जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है वही विगत दिनो बचाव के दृष्टिगत महरीपुर में कटान रोकने के लिए बनाया गया ठोकर नाकाफी साबित हो रहा है ।

गौरतलब हो कि प्रत्येक वर्ष अवसानपुर से लेकर केवटला तक सरयू नदी में बाढ आने पर कछार में नदी के कटान का खतरा उत्पन्न हो जाता है ठोस कार्ययोजना न बनाने से बाढ आने पर कटान का खतरा हर समय बना रहता है. बाढ खंड विभाग के अवर अभियंता विकास चन्द्र ने बताया क्षेत्र में बाढ का कोई खतरा नही है केवटला में नदी के तट पर स्थित मंदिर के पास कटान हो रहा था जिसे ठोकर लगा कर ठीक किया गया ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!