पशु तस्करों ने गोवंशों का किया वध फिर मांस स्कार्पियो पर लादा, सुनसान जगह से फरार, जांच में जुटी मालीपुर पुलिस

अंबेडकरनगर। मालीपुर सुरहूरपुर मुख्य मार्ग पर स्थित एक होटल के सामने से गए सुनसान मार्ग पर बाजरे के खेत में ढेर सारा खून और गोबर देखा गया। पशु तस्करों द्वारा गोवंश काटकर उसका मांस किसी वाहन पर उठा कर ले जाने की क्षेत्र में चर्चा शुरू हो गई। सूचना पर पहुंचे मालीपुर थानाध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया और घास में फैले खून पर मिट्टी डलवा दिया। पुलिस को सीसी टीवी फुटेज में एक संदिग्ध स्कॉर्पियों वाहन दिखाई दिया है। आशा है कि इसी स्कार्पियो वाहन से गोवंश के मांस को ले जाया गया। बीते गुरुवार की सुबह उक्त मार्ग स्थित साधु यादव के बाजरे के खेत में ढेर सारा खून घास में फैला हुआ था। खेत की रखवाली करने गए किसान ने साधु यादव के बाजरे के खेत में ढेर सारा खून फैला देखा और कई स्थान पर गोबर और अंदर के अवशेष देखे गए। यहां गोवंश काटे जाने और उसका मांस उठा ले जाने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गोवंश वध कर उसका मांस उठा ले जाने की चर्चा शुरू हो गई। सूचना पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंद्र शेखर यादव चुनमुन समेत ग्रामीण प्रहलाद,राम किशोर बारी के साथ दर्जनों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने घटना स्थल पहुंच जांच पड़ताल किया और सीसी टीवी फुटेज खंगालना शुरू हो गया। सीओ अजेय कुमार शर्मा ने बताया कि कोई जानकारी है। मालीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि खेत में खून मिला था। यह गोवंश का ही खून है अथवा अन्य जानवर का जानकारी की जा रही है।