पशु आश्रय में लगी आग से एक जानवर की मौत दूसरा गंभीर

अंबेडकरनगर। जलालपुर तहसील के जीवत ग्राम पंचायत में पशुआश्रय में लगी आग से एक पशु की मौत और दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया। आग देख जुटे ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते पशुआश्रय जलकर खाक हो गया।घटना बीते सोमवार की रात को घटित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी बसंत पुत्र गुरदीन चौहान अपने पशुओं को छप्परयुक्त पशुआश्रय में बांध दिया।रात लगभग 8बजे के करीब पशुआश्रय से आग की लपटे निकलने लगी। उसके नीचे बंधे गोवंश आग की लपटे से जलने लगे और चिल्लाने लगे। जब तक परिजन गोवंशो को रस्सी से खोलकर बाहर निकलते एक गर्भवती गाय जहां झुलस गई वही एक बच्चा मर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर टेंडर ने ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाया।आग लगने की सूचना पर तहसीलदार घर पहुंचे और हल्का लेखपाल को नुकसान की रिपोर्ट देने का आदेश दिया।तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने बताया कि लेखपाल के रिपोर्ट पर पीड़ित को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।