परिषदीय विद्यालयों में चल रहे समर कैम्प में उत्साहित बच्चे ले रहे हिस्सा

अंबेडकरनगर। जलालपुर के कम्पोजिट व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चल रहे समर कैंप में बच्चे उत्साहित होकर शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए योग एवं खेल समेत अन्य गतिविधियों में नौनिहाल काफी रूचि ले रहे हैं। समर कैंप के प्रथम सप्ताह में हमारी सांस्कृतिक विरासत, समाज में मेरा योगदान, डिजिटल कौशल और स्मार्ट कक्षा समेत अन्य गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर में शिक्षा मित्र चंद्रेश कुमारी, अनीता विश्वकर्मा ने बच्चों में रचनात्मक कौशल को बढ़ावा देने के लिए आउट डोर व इनडोर गेम खेल समेत कई गतिविधियों को संचालित किराया। कन्या सीनियर विद्यालय में पहुचे सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मुनीर अहमद ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए समाज में मेरा योगदान आधारित थीम पर अपने विचार साझा किए। यहां तसमिया फात्मा,उम्मे कुलसूम, सोनाक्षी व असरा मरियम समेत अन्य छात्राओं ने बताया कि शिविर में भाग लेकर हम सभी काफी खुश हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय अजईपुर में खेल के माध्यम से नौनिहालों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारा गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़े गांव में बालिकाओं में डिजिटल कौशल को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट क्लास गतिविधियों से परिचित कराते हुए पावर प्वाइंट की सीख दी गई। व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देने के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़े पुर में हमारी सांस्कृतिक विरासत थीम के अंतर्गत कई प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह ने बताया कि समर कैंप से बच्चों में छिपी प्रतिभा निखर रही है।