Ayodhya
पत्नी और मायके वालों की प्रताड़ना से आजिज पति ने थाने में दी तहरीर

अम्बेडकरनगर। थाना अकबरपुर क्षेत्र के लोरपुर पाल्हन निवासी पवन कुमार प्रजापति ने अपनी पत्नी व उसके मायके वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर उनके विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग किया है।
पीड़ित ने दिये तहरीर में कहा है कि उसकी ससुराल थाना बेवाना क्षेत्र के बहलोलपुर में है। तीन साल पहले शीतला प्रसाद प्रजापति की पुत्री ममता के साथ शादी हुई थी जिसके तीन बच्चे भी हैं पत्नी झगड़ालू प्रवृत्ति की है जो आये दिन झगड़ा फसाद करके मुझे और मां को धमकी देती रहती है। ससुरालीजनों के उकसावे में आकर पत्नी महिला थाने में प्रार्थना पत्र देकर अनावश्यक परेशान कर रही है। बुधवार को प्रातः 9 बजे पत्नी ममता के बुलाने पर उनके पिता,भाई आनन्द व मामा विजय प्रजापति आदि घर आये और भद्दी-भद्दी गांलिया देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। विवाद करने से मना करने पर अमादा-फौजदारी हो गये। मेरी मां को काफी अपमानित किया गया। उक्त लोगों ने पत्नी और उसके कपड़ा व आभूषण लेकर सभी चले गये पीड़ित ने बताया है कि ससुरालीजनों की इस तरह की हरकत से पूरा परिवार डरा व सहमा है इन लोगों द्वारा हरकत के संजय पुत्र स्व. जगी आदि चश्मदीद गवाह भी है। पीड़ित ने उक्त मामले में आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर बैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने की मांग किया है।