Ayodhya

पंपिंग सेट के साथ 5 चोरों को पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल

  • पंपिंग सेट के साथ 5 चोरों को पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल

जलालपुर, अंबेडकरनगर। मालीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप से चोरी का पंपसेट बरामद किया है। पिकअप पर चोरी की पंपिंग सेट पुवाल के नीचे लादकर ले जा रहे कुल पांच आरोपियों के विरुद्ध बरामदगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

विदित हो कि रसूलपुर बाकरगंज निवासी जैनुद्दीन का पंपिंग सेट विगत माह चोरी हो गया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दिया था। बुधवार की सुबह मुखबिर ने सूचना दिया कि खानपुर उमरान मार्ग से एक पिकअप वाहन में पूवाल के नीचे छिपाकर चोरी की पंपिंग सेट बेचने के लिए ले जा रहे हैं। थाना के उप निरीक्षक विनोद पांडेय हमराह सिपाहियों के साथ उक्त मार्ग पर पहुंचे और आ रही पिकअप को रोक लिया।

पिकअप में पुवाल के नीचे चोरी की पंपिंग सेट बरामद की गई और वाहन पर बैठे कालेपुर महुवल निवासी विशाल पतौहा गानेपुर निवासी प्रथम कनौजिया, समीम, शरद चंद और प्रवेश कुमार को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में पांचो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध दर्ज मुकदमा में नामजदगी करते हुए उक्त पांचो आरोपियों को जेल भेज दिया। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि चोरी की पंपिंग सेट बरामद की गई है। जिस पिकअप वाहन पर चोरी की पंपिंग सेट बरामद की गई थी उसे सीज कर दिया गया है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!