Ayodhya

पंचायत भवन हरिशचंद्रपुर का ताला तोड़ लाखों का सामान उठा ले गये चोर

  • पंचायत भवन हरिशचंद्रपुर का ताला तोड़ लाखों का सामान उठा ले गये चोर

अंबेडकरनगर। महरूआ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिशचंद्रपुर के पंचायत भवन पर चोरों ने किया हाथ साफ, ऑफिस रूम का ताला तोड़कर लाखों का सामान पार कर दिये। बताते चले कि महरूआ थाना अंतर्गत हरिशचंद्रपुर में बीते दिन बुधवार की रात को सुखारीगंज चौराहे के पास बने पंचायत भवन मे लगे तीन ताले को तोड़कर चोरों ने ऑफिस रूम से कंप्यूटर, यूएसबी चार्जर, यूपीएस मॉनिटर, इनवर्टर, बैटरी, कीबोर्ड, माउस आदि सामान चोरी कर ले गए सुबह ग्रामीणों के माध्यम से जब ग्राम प्रधान शीला देवी को पता चला तो ग्राम प्रधान द्वारा तत्काल प्रभाव से 112 पर सूचना दिए वहीं थाने पर भी सूचना दिया गया कुछ देर बाद 112 के सिपाही व थाने के सिपाहियों द्वारा घटनास्थल की जांच की गई जिसमें अनुमानित लागत लगभग 1 लख रुपए के सामान का नुकसान हुआ है। ग्राम प्रधान द्वारा यह सूचना ग्राम पंचायत अधिकारी व उच्च अधिकारियों को भी दिया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!