Ayodhya

पंचायत भवन मछली गांव के युवाओं ने लिये शत- प्रतिशत मतदान की शपथ

  • पंचायत भवन मछली गांव के युवाओं ने लिये शत- प्रतिशत मतदान की शपथ
  • बेहतर राष्ट्र निर्माण के लिए सभी को जागरूक होने का किया आह्वान

अम्बेडकरनगर। बेहतर राष्ट्र निर्माण के लिए मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी अहम है। मतदान सभी का अधिकार है लोकतंत्र का सजक प्रहरी बनने के लिए सभी को मतदान में प्रचार का हिस्सा लेना होगा। हम खुद तो वोट करें ही और दूसरों को भी प्रेरित करें। हमारा एक वोट देश के भविष्य का निर्माण करेगा।
विधानसभा जलालपुर क्षेत्र के मछली गांव में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए युवा मतदाताओं ने पंचायत भवन पर एकजुट होकर सत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली। प्राथमिक विद्यालय मछली गांव के बूथ संख्या 35 पूर्वी में गत विधानसभा चुनाव में 47.57 प्रतिशत मतदान हुआ था। यहां के हुआ उन्हें मतदान की शपथ ली एवं दूसरों को भी जागरूक कर रहे हैं। संदीप कन्नौजिया ने मतदाता भाग्य विधाता कार्यक्रम की प्रशंसा की। कहा कि जब तक एक-एक मतदाता अपने अधिकार के प्रति जागरूक नहीं होगा तब तक एक मजबूत राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती। राष्ट्र को सशक्त बनाने में सहयोग के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। आकाश यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान का बहुत महत्व है। इससे जनता अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकती है। इसलिए हर भारतीय को मतदान के अधिकार पर गर्व करना चाहिए मतदान देश का भविष्य बनाने का कार्य करता है। सबको मात की कीमत समझनी होगी मतदान से पहले प्रत्याशी के बारे में जरूर जान अच्छे जनपद निधि के चुनाव के लिए अपना सहयोग दें अच्छे लोगों को चुनाव से ही समाज और देश का विकास होता है। अनुराग यादव ने कहा कि मतदान करना देश के हर वयस्क नागरिक का मौलिक अधिकार है। हम सभी मतदान से देश की प्रगति एवं विकास में अपना सहयोग दे सकते हैं। इसलिए मतदान के दिन स्वयं मत डालें और दूसरों को भी प्रेरित करें। युवा मतदाता अमन कुमार ने आगामी 25 मई को लोकसभा चुनाव में योग्य सांसद चुने को लोकतंत्र को मजबूत करने की शपथ ली। कहां की ग्रामीण अंचल की महिलाएं मतदान के प्रति पुरुष नहीं दिखती हैं इन्हें जागरूक होकर मतदान करना चाहिए मतदान से हम एक अच्छी वह मजबूत सरकार का निर्माण कर सकते हैं। मोहम्मद शादाब ने कहा कि संविधान ने हमें मत देकर अपने मन की सरकार चलने का अधिकार दिया है इसलिए हम सभी का एक-एक मत बहुत कीमती है। इसलिए मतदान सोच समझकर जरूर करना चाहिए। मोहम्मद तबरेज ने कहा कि हम सब का एक-एक मत राष्ट्र को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। मतदान के अधिकार को पहचाने और मतदान जरूर करें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker