Ayodhya

पंचायत भवनों पर आयुष्मान कार्ड शिविर के प्रगति का डीएम ने लिया जायज

  • लापरवाह कर्मचारियों की शिकायत को लेकर जतायी नाराजगी

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकरी अविनाश सिंह द्वारा सदर तहसील अकबरपुर क्षेत्र के पंचायत भवन इमामपुर,कसेरूआ,तथा भीटी के हीड़ी पकड़िया के में बन रहे आयुष्मान कार्ड शिविर का निरीक्षण किया गया। पंचायत भवन इमामपुर में सीएचओ एवं पंचायत सहायक मौके पर उपस्थित रहे। कुल 6 आयुष्मान कार्ड बने थे आगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपस्थित पायी गयी जिसे लेकर लोगों ने अवगत कराया कि कोटेदार का उचित सहयोग नहीं मिल रहा है।

आगनबाड़ी की अनुपस्थित के बारे में उन्होनें नाराजगी जाहिर की और कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि कोटेदार को अधिक से अधिक सहयोग दिलाया जाय। शिविर प्रातः काल से चलना चाहिए। जिलाधिकारी ने बीसीपीएम पर भी नाराज दिखे पंचायत भवन कसेरूआ में ग्राम प्रधान द्वारा आश्वासन दिया गया कि दो से तीन दिन के अन्दर गांव के सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड से संतृप्त कर दिया जायेगा।

जिससे आयुष्मान ग्राम घोषित किया जा सके। मौके पर पंचायत सहायक व डीएचओ उपस्थित पाये गये। कोटेदार द्वारा उचित सहयोग नहीं किया जा रहा है यहां पर भी केवल 18 कार्ड बने थे जिलाधिकारी ने सबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। इसके उपरान्त पंचायत भवन हीड़ी पकड़िया में कुल 62 कार्ड बने थे।

सीएचओ व पंचायत सहायक यहां भी नहीं रहे जिसे लोगों ने बताया कि प्रधान और कोटेदार आयुष्मान कार्ड बनवाने में पूरा दायित्व निभा रहे है जिस पर उन्होनें प्रशन्नता जाहिर की। नोडल अधिकारी को आदेश दिया कि ब्लाक वार सीएसओ पंचायत सहायक क़ो दैनिक रिर्पोट आख्या प्रेषित करें। निरीक्षण में प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी उप मुख्य चिकित्साधिकारी डीसीपीएम जिला कार्यक्रम समन्यवक के अलावा अन्य अधिकारी शामिल रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!