पंख संस्था का राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित

-
पंख संस्था का राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित
टाण्डा,अम्बेडकरनगर | पंख संस्था ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय महामाया एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के रक्तकोष विभाग में किया गया।रक्तदान शिविर में संस्था अध्यक्ष अंशु बग्गा ने बताया कि यदि लोग जागरूक हो जाए तो रक्त की कमी से किसी भी मरीज की जान बचाई जा सकती है,रक्तदान शिविर में 21 लोगो ने पंजीकरण कराया, जिसमें 15 लोगो ने रक्तदान किया.
जिसमें 5 डॉक्टर भी शामिल जिसमें डा. आलोक पांडेय , पंकज कुमार ,हिमांशु मिश्रा ,जगदीप,मोहित ऋषि के अलावा अंकित पांडेय, नवजीत कटियार, भूपेंद्र सिंह, सुशील कुमार सिंह,आशुतोष दिवेदी, मोहम्मद फैजान, अफरोज शेर खान, सरस पटेल, राजकुमार
पवन कुमार ने रक्तदान किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से संध्याबज सिंह,ऋषभ सावंत,बजरंगी मोदनवाल, मो. अकमल,तथा ब्लड बैंक के काउंसलर दीपक नाग,लैब टेक्नीशियन अजय सिंह,नवीन दीक्षित,संदीप,अमित तिवारी,खुशीराम,उपस्थित रहे।