Ayodhya

न्याय मांगती जनता और अन्याय बांटता थानेदार

  • मोटी रकम का कमाल, स्थगन आदेश के बाद भी पुलिस करा रही है विवादित भूमि पर छप्पर की मरम्मत
  • पीड़ित ने न्यायालय के स्थगन आदेश का हवाला देकर थानेदार से किया कार्यवाही की मांग तो लाठी से मार कर बंद करने की दिया धमकी
  • पुलिस उच्चाधिकारियों से पीड़ित ने फरियाद कर किया थानेदार सहित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

अंबेडकरनगर |जनपद के थाना बेवाना में तैनात नवागत थाना अध्यक्ष ने नैतिकता की सारी हदों को पार कर दिया है |यहां धन उगाही का खुला खेल चल रहा है, मुंहमांगा पैसा दीजिए और मनचाहा अपराध कीजिए |यहां हालात यह है कि जनता न्याय मांगती है और थानेदार सहित थाने के पुलिसकर्मी अन्याय बांटते हैं |

गौर तलब रहे थाना बेवाना स्थित ग्राम नेनुआ में आबादी की भूमि के बटवारा को लेकर मंसाराम चौहान व राम अचल चौहानआदि के बीच मुकदमा चल रहा है जिसमें न्यायालय का स्थगन आदेश के बाद भी थानेदार एवं हल्का के दरोगा व हल्का के सिपाहियों ने विपक्षी का छप्पर आदि मरम्मत कराने का सौदा कर लिया |पुलिस संरक्षण के चलते विपक्षी रामप्रसाद ने न्यायालय के आदेश के विपरीत छप्पर निर्माण कर रहा है |पीड़ित मंसाराम ने थानाध्यक्ष से मिलकर न्यायालय द्वारा पारित स्थगन आदेश का हवाला देकर काम रुकवाने की मांग किया तो थानेदार को नागवार लगा |

थानेदार ने पीड़ित को लाठियों से पिटाई करके बंद करने की धमकी देते हुए कहा कि हम न्यायालय के स्थगन आदेश को नहीं मानते हैं |यदि छप्पर मरम्मत कार्य रोकने की हिम्मत जुटा या तो जिंदगी बर्बाद कर देंगे |थानाध्यक्ष की इस तरह की हरकत को देखते हुए पीड़ित ने एसपी से मिलकर अपना दुखड़ा सुनाया |थानेदार और पुलिसकर्मियों की मनमानी पूर्ण कार्यशैली से व्यथित होकर पीड़ित ने पुलिस महानिदेशक के साथ उच्चाधिकारियों से थानेदार, हल्का के दरोगा व मुकामी पुलिस के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है |

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!