न्यायालय के आदेश पर पांच लोगो के विरुद्ध बसखारी पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

टांडा(अम्बेडकरनगर) न्यायालय के आदेश पर पांच लोगो के विरुद्ध बसखारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद गौस उर्फ शानू आयु लगभग 45 साल पुत्र राशिद अली निवासी मोहल्ला निजामुद्दीननगर पूरा बजगोती) किछौछा थाना बसखारी जिला अम्बेडकरनगर जमीनी मामले मे विवाद हो गया।
मामले की शिकायत पुलिस में की तो पुलिस ने भगा दिया जिस पर मोहम्मद गौस ने न्यायालय की शरण ली नायालय के आदेश पर पांच लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया पुलिस ने मो0 लईक खान आयु लगभग 36 साल ,मोफीद खान आयु लगभग 36 साल , नफीस खान आयु लगभग 25 साल ,कुल्लू खान आयु लगभग 22 साल , दुन्नू खान आयु लगभग 32 साल पुत्रगण स्व0 रईस खान समस्त निवासीगण मोहल्ला निजामुद्दीनगर ( पुराबजगोती) किछौछा थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर सं0 – .. विपक्षीगण प्रकीर्ण वाद /2022 थाना-बसखारी जिला-अम्बेडकरनगर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया।