Ayodhya
नियम विरूद्ध कक्षा संचालन पर मोहसिन पब्लिक स्कूल को नोटिस जारी

अंबेडकरनगर। जलालपुर-नगपुर मार्ग स्थित मोहसिन पब्लिक स्कूल द्वारा 9 से कक्षा 12 तक की कक्षाओं को संचालित करने पर खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। विद्यालय द्वारा जूनियर स्तर तक की मान्यता लेकर इंटर तक की कक्षाएं संचालित की जा रही थी। जिसपर खंड शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की कक्षाओं को तत्काल बंद करते हुए दो दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है। बीईओ ने बताया कि क्षेत्र में कहीं भी बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी यदि बिना मान्यता के विद्यालय संचालित पाया गया तो शासन द्वारा निर्धारित जुर्माना वसूल करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।