Ayodhya

निपुण भारत एवं अनुश्रवण समिति की सीडीओ ने की समीक्षा

  • निपुण भारत एवं अनुश्रवण समिति की सीडीओ ने की समीक्षा

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में निपुण भारत टास्क फोर्स एवं जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। बैठक में सर्वप्रथम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बिंदुवार समीक्षा की । मुख्य विकास अधिकारी ने सभी टास्क फोर्स के सदस्यों को लक्ष्य के अनुरूप निरीक्षण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

निपुण भारत मिशन मॉनिटरिंग डैस बोर्ड के माध्यम से प्रत्येक बिंदु पर विभिन्न विकास खंडों के एआरपी से वार्ता कर आ रही समस्याओं के समाधान हेतु निर्देश दिए गए। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत अधूरे कार्यों को तुरंत पूर्ण करने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया ।

प्रत्येक विकास खंड से खंड शिक्षा अधिकारी को अपने – अपने विकास खंडों के परफारमेंस रिपोर्ट की पीपीटी बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, डीपीआरओ, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!