गाली देने के विवाद में बवाल. पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

टांडा(अम्बेडकरनगर) गाली देने से मना करने पर एक पक्ष लोग एक जुट होकर घर में घुस कर मारापीटा मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
राकेश सोनकर पुत्र रामकुंजल मोहल्ला मीरापुर हयातगंज ने टांडा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि दिनांक 28 मार्च मंगलवार को समय 6 बजकर 30 मीनट के लगभग बगीचा मस्जिद नमाज पढकर आये शादान किसी को गाली दे रहा था। तो आकाश ने फोन पर गाली देने से मना किया ।
तो विपक्षीगण मोहम्मद गोलू पुत्र सरफराज, शाहिद पुत्र आसिफ, मो0 आसिफ पुत्र अख्तर, मो0 इमरान पुत्र आजम, शादान पुत्र मो० उमर, पत्ताली पुत्र अमजद, आवेश पुत्र स्व0 अख्तर, अजहर पुत्र नेहाल, करीब 20, 25 लोग अ लोग मुझे आशीष, संजय, अमोली, व मेरी चाची सावित्री को गाली गलौच देते हुये घर में घुस कर मारा पीटा व जाति सूचक खटीक साले कहते हुए गाली दिया और ईटा गुम्मा, लाटी डन्डा से घर में घुसकर पिटाई की है ।
जिससे सभी को अन्दरुनी चोटे आई हैंअन्य व तमाम लोगो के आ जाने पर विपक्षीगण गाली गलौज व जान से मान देने की धमकी देते हुऐ भाग गये । पीड़ित राकेश सोनकर ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई पीड़ित की तहरीर पर पुलिस एसी/एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमे पंजीकृत किया ।