नामांकन प्रक्रिया के लिए जिस तरह रूट डायवर्जन किया गया उससे आने जाने वाले नागरिक बेहद परेशान

टांडा(अम्बेडकरनगर) टांडा के टीएनपीजी कालेज में निकाय चुनाव की चल रही नामांकन प्रक्रिया के लिए जिस तरह रूट डायवर्जन किया गया उससे आने जाने वाले नागरिक बेहद परेशान रहे रूट डायवर्जन की व्यवस्था किसी के गले के नीचे नही उतर रही है मामले में टांडा तहसील प्रशासन पूरी तरह संवेदनहीन हो गया है मरीज,विकलांग, स्कूली बच्चे भी प्रशासन की संवेदनहीनता की चपेट में आ गये चिलचिलाती गर्मी और चढता हुआ पारा के बीच सभी हैरान और परेशान है ये लोग पैदल कैसे जायेगे ?
ऐसे मे चिलचिलाती धूप तथा हाई लेबल तापमान के सामने सभी गर्मी से टूटते नजर आये प्रशासन ने अस्पताल जाने वाले मरीजो को भी पैदल ही जाने के लिए परमीशन दिया । सभी ने प्रशासन के इस निर्णय की आलोचना की । नामांकन प्रक्रिया के लिए तहसील प्रशासन ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था के चक्कर में नागरिकों के हितों पर कुठाराघात कर दिया.
सुरक्षाव के दृष्टिकोण से दो बैरियर चिन्तौरा और नेहरूनगर में लगाये गये तथा तीसरा बैरियर कालेज के गेट पर लगाया गया इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही । हंसवर की तरफ से आने वाले चिन्तौरा बैरियर पर रोक दिये जा रहे थे और उनसे वहां से टांडा की ओर पैदल जाने का ही परमीशन था.
वही हाल टांडा से आने वाले लोगो का था इनको नेहरूनगर बैरियर पर रोक दिया जा रहा था बैरियर से पैदल जाने का केवल परमीशन था। मरीज,विकलांग, स्कूली बच्चे भी प्रशासन की संवेदनहीनता की चपेट में आ गये चिलचिलाती गर्मी और चढता हुआ पारा के बीच सभी हैरान और परेशान है लेकिन प्रशासन से जैसे लगता है कि नागरिको से कोई लेना देना नही रह गया है ।