नाबालिग लड़की को मारने पीटने के मामले में पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत

टांडा(अम्बेडकरनगर) नाबालिग लड़की को मारने पीटने के मामले में पीड़ित ने सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कीया है
कमलेश पुत्र श्री हंसराज निवासी ग्राम फिदाई गनेशपुर ने थाना हंसवर में तहरीर देकर बताया कि विपक्षी अतुल पुत्र हंसराज व हंसराज पुत्र बुद्रू निवासी ग्राम उपरोक्त जो प्रार्थी के भाई व पिता है काफी दिनो से इन लोगो से अलग अपने बीवी बच्चो के साथ रहता हूँ.
दिनांक 18.8.2022 को प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नी ग्राम सभा में नरेगा पर काम करने गये थे घर पर प्रार्थी नाबालिक पुत्री रागिनी आयु 8 वर्ष थी विपक्षी उपरोक्त प्रार्थी की लड़की को घर में अकेली देखकर प्रार्थी के से तव घर में घुस कर प्रार्थी के लड़की को पटक-पटक कर लात घूसे से बुरी तरीके से मारा पीटा व जान से मार डालने की धमकी दिया.
प्रार्थी के उपरोक्त लड़की के मुख से आज तक कुछ-कुछ घंण्टो बाद खून आ रहा है प्रार्थी ने उस दसा मे सूचना श्री मान थानाध्यक्ष महोदय हंसवर को प्रार्थना पत्र के साथ दिया परन्तु अब तक कोई कार्यवाही नही हुयी प्रार्थी की लड़की जब स्कूल पड़ने जाती है तो स्कूल मे मुख से खून आ जाता है।
तो शिक्षक द्वारा बच्चो के साथ घर भेज दिया जाता है प्रार्थी गरीब व्यक्ति है दवा ईलाज कराने में असमर्थ है विपक्षी दवा ईलाज भी नही करा रहे है । पीड़ित ने विपक्षी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की है पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।