Ayodhya
नाबालिग बालिका को भगा ले जाने के मामले में तहरीर पर पुलिस ने रहमत के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

-
नाबालिग बालिका को भगा ले जाने के मामले में तहरीर पर पुलिस ने रहमत के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
टांडा(अम्बेडकरनगर) नाबालिग बालिका को एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर कर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है बालिका की माता ने थाने में में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
टांडा तहसील की वनियानी गांव की महिला ने थाना हंसवर में दिये गये तहरीर में बताया कि उसकी 14 वर्षीय लड़की करीब 7 बजे से लापता है नात रिस्तेदार सब जगह पता किया तो पता चला कि उसकी लड़की को विपक्षी रहमत पुत्र अनवर नि०ग्रा० घटरमा थाना खलीलाबाद जनपद सन्त कबीर नगर के द्वारा वहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया हैं। प्रार्थिनी काफी हैरान परेशान है कि उसकी लड़की के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। पीड़ित महिला की तहरीर पर हंसवर थाने में युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है ।