नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में अभियोग पंजीकृत

-
नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में अभियोग पंजीकृत
टांडा,अम्बेडकरनगर | इल्तिफातगंज क्षेत्र के एक युवक द्वारा एक नाबालिग लड़की बहला-फुसलाकर कर भगा ले जाने का मामले प्रकाश में आया है मामले मे पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।
इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के यादवपुर कल्याणपुर की एक महिला ने थाना इब्राहिमपुर में तहरीर देकर बताया कि प्रार्थिनी की 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को इल्तिफातगंज थाना इब्राहिमपुर का रहने वाला साहबे आलम पुत्र इलियास बहला फुसलाकर भगा ले गया तथा साथ ही प्रार्थिनी के करीब 2 लाख रुपये की कीमत का गहना, कपड़ा साड़ी आदि और लगभग 7 हजार रुपये भी लेता गया उस समय प्राथिनी गाँव में ही धान बैठाने गई थी घर वापस आयी तो प्रार्थिनी की पुत्री शालिनी गायब मिली तो उसे इधर उधर व रिश्तेदारी में ढूढा बाद में जानकारी हुई कि साहबे आलम पुत्र इलियाश अपने साथ शालिनी को ले गया है,
डर है कि साहबे आलम प्रार्थिनी की पुत्री के साथ कोई बड़ी अनहोनी कर देगा चाहे मार डालेगा या उसे बेंच देगा । प्रार्थिनी की पुत्री शालिनी को साहबे आलम द्वारा भगा ले जाने की जानकारी उसके भाई साहरे आलम व शहजाद को है जो इस समय उसके संपर्क में है तथा मुम्बई में रहता है साहबे आलम पहले भी ताक झांक करता था और 15 दिन पहले प्रार्थिनी को कुछ करने पर धमकी दिया था कि तुम्हें गोली मार दूँगा । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिये है । थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जल्द ही आरोपो की गिरफ्तारी की जायेगी |