नाबालिग बालिका को अपहरण करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

टांडा(अम्बेडकरनगर) नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर कर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को बहलोलपुर गांव से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
जानकारी के मुताबिक थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 78 / 23 धारा-363/366 भादवि व बढ़ोत्तरी धारा-376 भादवि एवं 5(ठ)/6 पाक्सो एक्ट सम्बन्धित नामित व वांछित अभियुक्त विशाल प्रभाकर आयु लगभग 25 वर्ष पुत्र स्व0 जगदीश नारायण निवासी ग्राम फतेहजहूरपुर (बहलोलपुर) थाना कोतवाली टाण्डा प्रभारी निरीक्षक टाण्डा के निर्देशन पर थाने की फोर्स उपनिरीक्षक अशरफ अली खां मय हमराह हेडकास्टेबल सुनील कुमार सिंह , त्रिपुरारी विश्वकर्मा द्वारा मुखबिर की सूचना पर फतेहजहूरपुर ( बहलोलपुर ) सडक हाइवे आजमगढ बस्ती पुल के नीचे से पकड़ कर जेल भेज दिया है ।
बताया जाता है कि उप निरीक्षक अशरफ अली खा अपने हमराह के साथ गस्त पर थे, कि इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली की नाबालिग को बहला-फुसलाकर कर भगा ले जाने वाला विशाल प्रभाकर क्षेत्र में घूम राहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेरा बंदी कर दी ।
,इसी बीच बहलोलपुर गांव मे हाईवे पुल के नीचे एक युवक जाता दिखाई दिया, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए से धर दबोचा ,उसकी पहिचान विशाल प्रभाकर के रूप में हुई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।