Ayodhya

नाबालिग बालिका के साथ अवैध सम्बंध बनाने में आरोपित युवक गिरफ्तार

 

टांडा,अंबेडकरनगर। नाबालिग बालिका के साथ उसकी इच्छा के विरूद्ध संबंध बनाने वाले युवक को कोतवाली पुलिस ने फुलवरिया मोड़ टाण्डा आजमगढ़ हाईवे के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक का पुलिस ने न्यायालय चलान कर दिया। गिरफ्तार युवक अंजनी कुमार गुप्ता पुत्र राम आसरे गुप्ता निवासी चिन्तौरा ईदगाह थाना कोतवाली टाण्डा ने पूछताछ में बताया कि साहब मै बंगलौर में गाड़ियो के स्क्रैप खरीदने बेचने का काम करता हूं। माह मार्च में मैं बैंगलोर से अपने घर आया था। मेरे पड़ोस में रहने वाले अनीता यादव अक्सर मेरे घर पर लगे हैण्ड पम्प से पानी भरने आती रहती थी। मैं उसे किसी न किसी बहाने से छू लिया करता था। 24 मई को मेरे घर में मेरे अलावा कोई नही था। उस दिन दोपहर 3 बजे मैने देखा कि पडोस में रहने वाली अनीता यादव पुत्री रामसूरत उम्र करीब 15-16 वर्ष अपने घर के सामने टहल रही थी तो मैने उसे हैण्ड पम्प से पानी भरने के बहाने अपने घर पर बुलाया और अपने कमरे मे ले जाकर उसके साथ गलत काम किया। जब मुझे पता चला कि मेरे ऊपर रामसूरत ने थाने में मुकदमा लिखा दिया तो मैं अपने घर से भाग गया और तीन चार दिन तक यहां वहां छिपता रहा आज मैं अपने ससुराल किछौछा बसखारी जाने के लिए यहां पर किसी सवारी का इंतजार कर रहा था ताकि वहां पर जाकर अपने रिश्तेदारो की मदद से अनीता यादव के घर वालो के ऊपर समझौता करने का दबाब बनवा सकू और अगर वो लोग पैसे से मान जाये तो पैसा देकर मामले को रफा-दफा करवा दूं। लेकिन आप लोगो ने पकड़ लिया साहब अब गलती तो हो ही गयी है और मुझे अपनी गलती का अफसोस भी है। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि गिरफ्तार युवक का न्यायालय चलान कर दिया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!