Ayodhya

नाबालिग बालिका अपहर्ता के खिलाफ केस

  • नाबालिग बालिका अपहर्ता के खिलाफ केस

टांडा,अम्बेडकरनगर। नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर कर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। राजितराम यादव पुत्र स्व. रामदुलार निवासीग्राम सिंहपुर थाना हंसवर में तहरीर देकर बताया कि विपक्षी राकेश पुत्र रामकेवल निवासी भूलेपुर थाना हंसवर बीते दिनो मेरी 16 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसला कर भगा ले गया है। विपक्षी का दोस्त अजय यादव निवासी मियापुर (कैथोली) थाना हंसवर का निवासी है जिसका भगाने में हाथ है। प्रार्थी के परिजनों द्वारा नात-रिस्तेदार में खोजबीन किया गया। कहीं पर कुछ पता नहीं लगा। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!