नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले पुलिस ने दो लोगो के विरुद्ध किया मुकदमा पंजीकृत

टांडा(अम्बेडकरनगर) नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले पुलिस ने दो लोगो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है सन्तोष तिवारी ने थाना इब्राहिमपुर में तहरीर देकर बताया कि बीते दिनो करीब 11 बजे मेरे घर से मेरी 15 वर्षीय लड़की को शिवा सिंह पटेल पुत्र विजय वर्मा निवासी ग्राम बलरामपुर ( सोनहरा थाना इब्राहिमपुर बहला फुसलाकर कही भगा ले गया। इस कार्य में विजय वर्मा पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम बलरामपुर का भी सहयोग हैं। काफी तलाश किया परन्तु कही भी पता नही चला। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने विजय वर्मा और शिवा सिंह पटेल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।
टांडा (अम्बेडकरनगर) अलाव जलाने का लाख दावा करने के बाद भी निर्धारित स्थानो पर नगरपालिका द्वारा अलाव नही जलाया जा रहा है “हिन्दमोर्चा” द्वारा निरीक्षण में आदर्श जनता इंटर कॉलेज चौराहै पर नगर पालिका द्वारा आज तक कभी भी अलाव नही जलाया गया जबकि यह स्थान नगर पालिका के चिन्हित स्थानो में है और यह इलाका टांडा के नामी गिरामी इलाकों में है लेकिन नगर पालिका के कर्मचारियों की लापरवाही से यहां अलाव नही जल रहा है । स्थानीय लोगो ने एसडीएम दीपक वर्मा से शिकायत कर अलाव जलाने की मांग की है ।